Karmitra :

We are team of Finance and Tax professionals includes CA and MBA.Our technical team always available to serve you and resolve your queries on time.Each subscriber will get an unique ID and online file system that provide access to all data in real time.

भारत की मातृभाषा हिंदी होते हुए भी अधिकांश कर कानून मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में लिखे गए है और बाद में उनका हिंदी भाषा में अनुवाद किया गया है वह भी जटिल रूप में। सामान्य नागरिक के साथ साथ एक्सपर्ट को भी कभी कभी समझना कठिन हो जाता है। मेरा यही प्रयास है की उनको सरल रूप में प्रस्तुत करुँ। व्यापारी महासंघ अध्यक्ष से ही इस कार्य की प्रेरणा मिली, उनके अनुसार -"कानून जिनके लिए बनाया गया है उन्हें ही समझ में न आये तो कानून का बनना निरर्थक है ..."भारत में जब GST लागु हुआ तब उन्होंने ही त्वरित रूप से हिंदी में पुस्तिका का प्रकाशन करवा कर न केवल व्यापारी समुदाय को निःशुल्क वितरित की बल्कि वाणिज्यिक कर विभाग को भी सक्रिय सहयोग दिया कर के प्रति जनमानस में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग करके।

Disclaimer : Karmitra is only a knowledge portal and published for spreading accumulated knowledge to users without any restriction, some information were gathered from internet and we are thankful to all such great people who are enlighten the world with their torch (knowledge), as Bhartiya Ved described it as follows : " विद्या दानं वर्धयेत नित्यं (Vidhya Danam Vardhyet Nityam)" means knowledge will increase more with sharing.

Karmitra is not responsible for any information published in this site though all information has published with due care but does not allow to create any claim for authenticity and legality.